तुझे ऐसे वक्त ने घेरा है
तू कंही भी रहे तू मेरा है
जो हमसे तुम शरमाओगे,
फिर चैन भला कब पाओगे -------२
ये दिल बैचेन अकेला है -------तू कंही भी रहे तू मेरा है
बस इससे ज्यादा मत पूछो,
इस प्रेम की गंगा में डुबो -------२
ये जीवन रैन बसेरा है -------तू कंही भी रहे तू मेरा है
क्या हमसे इसी भूल हुई,
जो तू नज़रों से दूर हुई -------२
ये वक्त ने दांव खेला है -------तू कंही भी रहे तू मेरा है
अब आजा मन के मीत मेरे
सुख,प्राण,प्रणय के गीत मेरे -------२
ये चार दिनों का डेरा है -------तू कंही भी रहे तू मेरा है
क्या भूलूं और क्या याद करूँ,
यादों से तेरी बात करूँ -------२
आ लौट के घर ये तेरा है -------तू कंही भी रहे तू मेरा है
तू कंही भी रहे तू मेरा है
जो हमसे तुम शरमाओगे,
फिर चैन भला कब पाओगे -------२
ये दिल बैचेन अकेला है -------तू कंही भी रहे तू मेरा है
बस इससे ज्यादा मत पूछो,
इस प्रेम की गंगा में डुबो -------२
ये जीवन रैन बसेरा है -------तू कंही भी रहे तू मेरा है
क्या हमसे इसी भूल हुई,
जो तू नज़रों से दूर हुई -------२
ये वक्त ने दांव खेला है -------तू कंही भी रहे तू मेरा है
अब आजा मन के मीत मेरे
सुख,प्राण,प्रणय के गीत मेरे -------२
ये चार दिनों का डेरा है -------तू कंही भी रहे तू मेरा है
क्या भूलूं और क्या याद करूँ,
यादों से तेरी बात करूँ -------२
आ लौट के घर ये तेरा है -------तू कंही भी रहे तू मेरा है
No comments:
Post a Comment