Tuesday, August 23, 2016

अपनी हसरत को मेरी, हसरतों का नाम ना दे


अपनी हसरत को मेरी, हसरतों का नाम ना दे

पीने दे आखों से , हाथों में  मेरे ज़ाम ना दे,

प्यार एहसास है दिल, का कोई मज़बूरी नही,

प्यार को प्यार ही रहने दे, कोई नाम ना दे

Saturday, August 20, 2016

दुआ Prayer



शहरों को खुशहाली दे,
खेतों को हरियाली दे
सब चेहरों को चाँद बना,
सब होंठो को लाली दे
सिर्फ़ तुझी से माँगे जो
ऐसे हाथ सवाली दे
जेहेन मेरा ज़रखेज बना,
दिल मत दर्द से खाली दे
हर मुश्किल से गुज़र सकूँ मैं,
हिम्मत मुझको आली दे